भोपाल।कोरोना वायरस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 अप्रैल तक लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. साथ ही भोपाल में पुलिस प्रशासन लोगों से कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है. वहीं, इस कोरोना कर्फ्यू का ग्रामीण इलाकों में कितना पालन किया जा रहा है, इसे जानने के लिए ई टीवी भारत की टीम राजधानी से लगे गांवों में पहुंची. इस दौरान ई टीवी भारत की टीम ने देखा कि गांवों में भी कोरोना कर्फ्यू का ग्रामीणों द्वारा सख्ती से पालन किया जा रहा था और अधिकांश लोग अपने घरों में ही मौजूद थे.
- सुरैया नगर का हाल
ई टीवी भारत की टीम गुरुवार को कोलार तहसील के सुरैया नगर पहुंची थी, इस दौरान टीम ने देखा कि गांव से सभी रास्ते सूने थे और गांव में बाहरी व्यक्ति के आने पर पांबदी थी. हालांकि ई टीवी भारत की टीम ने पंचायत सचिव के माध्यम से गांव में प्रवेश किया. बाहरी व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर पाबंदी को लेकर बंदोरी गांव के निवासी राहुल नरवरिया ने बताया कि गांव के लोगों ने मिलकर यह निर्णय लिया है, ताकि कोई भी अपरिचित और बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश नहीं कर सकेगा. गांव के लोग ही गांव के अंदर प्रवेश कर सकते हैं और बाहर जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके गांव में मास्क को लेकर काफी जागरूकता है, कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर नहीं निकलता. लोग मुख्यमंत्री की अपील का पूरा पालन कर रहे है, कोई भी व्यक्ति ना बाहर जा रहा है, ना बाहर से आ रहा है.