भोपाल। कोरोना काल के बीच राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए भोपाल कलेक्टर का तबादला कर दिया है. नागरिक खाद्य आपूर्ति में संचालक रहे अवनीश लवानिया अब भोपाल के नए कलेक्टर होंगे. अविनाश लवानिया की भोपाल कलेक्टर पद पर पदस्थापना को एक पॉलिटिकल पोस्टिंग के तौर पर भी देखा जा रहा है.
गृहमंत्री के दामाद अविनाश लवानिया बने भोपाल के कलेक्टर
चुनावी हलचल और कोरोना काल के बीच भोपाल कलेक्टर का तबादला कर दिया गया है, भोपाल ने नए कलेक्टर अविनाश लवानिया होंगे, जो कि पहले भोपाल में निगम कमिश्नर रह चुके हैं और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद भी हैं.
लंबे समय से भोपाल कलेक्टर के तबादले को लेकर चर्चाएं चल रही थीं जिस पर अब विराम लग गया है. राज्य सरकार ने भोपाल कलेक्टर का तबादला कर दिया है. भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े अब नागरिक खाद आपूर्ति में संचालक के पद पर काम करेंगे और 2009 बैच के आईएएस अवनीश लवानिया भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे, इसके पहले भी कई बार लवानिया के भोपाल कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग को लेकर चर्चाएं थींं. इसके पहले लवानिया भोपाल नगर निगम कमिश्नर भी रह चुके हैं और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं.