मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'अवंती बाई' और 'अहिल्या बाई' वाहिनी करेगी महिला यात्रियों की सुरक्षा, भोपाल मंडल में दो RPF वाहिनी का गठन - भोपाल मंडल रेल प्रशासन

भोपाल रेल मंडल प्रशासन स्टेशन पर और यात्रा के दौरान महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है, और उसी के तहत इस नई टीम का गठन किया गया है. मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर के निर्देशन में भोपाल मंडल पर रेल सुरक्षा बल की दो महिला वाहिनी "अवंती बाई एवं अहिल्या बाई " का गठन किया गया है.

Formation of two RPF duct
दो आरपीएफ वाहिनी का गठन

By

Published : Oct 17, 2020, 7:07 AM IST

भोपाल। ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने दो वाहिनियों का गठन किया है. अवंती बाई और अहिल्या बाई वाहिनी के नाम से महिला सैनिकों की नियुक्ति भी कर दी गई है. ये दोनों वाहिनी भोपाल और भोपाल से इटारसी और इटारसी से खंडवा के बीच गश्त कर महिला यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगी. इस नवाचार का उद्देश्य केवल यही है, कि महिलाओं में असुरक्षा का भाव न हो, यदि किसी वजह से ट्रेन में कोई घटना क्रम होती है, तो भोपाल मंडल के द्वारा गठित की गई टीम तत्काल इस पर कार्रवाई करेगी. अब ऐसे मनचलों की भी खैर नहीं, जो बिना टिकट के ही महिला यात्रियों की सीट पर कब्जा जमा लेते हैं. यह टीम अब ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई करेगी.

अहिल्या बाई वाहिनी करेगी महिला यात्रियों की सुरक्षा

भोपाल मंडल रेल प्रशासन स्टेशन पर और यात्रा के दौरान महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है, और उसी के तहत इस नई टीम का गठन किया गया है. मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर के निर्देशन में भोपाल मंडल पर रेल सुरक्षा बल की दो महिला वाहिनी "अवंती बाई एवं अहिल्या बाई " का गठन किया गया है. जो कि स्टेशन पर और चलती गाड़ियों में महिला यात्रियों से मिलकर उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी संभावित संकट के प्रति सतर्क रहने के लिए जागरुक करेंगी. इसके अलावा यात्रा कर रही महिलाओं को इस टीम के द्वारा यह भी बताने का काम किया जाएगा, कि वे खुद को कैसे सुरक्षित रखें और साथी महिलाओं को भी सतर्क करें और किसी भी संकट के समय सुरक्षा हेल्प लाइन नंबर- 182 का उपयोग करें, जिससे कि समय रहते सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

आरपीएफ वाहिनी कहां से कहां चलेगी
अवंती बाई वाहिनी भोपाल से बीना

बीना से भोपाल और भोपाल से इटारसी

इटारसी से भोपाल के मध्य चलेगी


अहिल्या बाई वाहिनी इटारसी - खंडवा

खण्डवा - इटारसी और इटारसी - भोपाल

भोपाल - इटारसी के मध्य चलेगी

एक सब इंस्पेक्टर , दो महिला कांस्टेबल, दो पुरुष कांस्टेबल हर वाहिनी में शामिल किए गए हैं.मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है. निश्चित रूप से अवंतीबाई वाहिनी और अहिल्याबाई वाहिनी की टीम इस उद्देश्य को पूरा करेंगी. टीम के गठन के साथ ही दोनों वाहनी टीम ने अपना काम भी शुरू कर दिया है और ट्रेन में यात्रा कर रही महिलाओं को जागरूक भी किया जा रहा है, इसके अलावा स्टेशन पर आने वाली महिलाओं से भी इस टीम के द्वारा लगातार चर्चा की जा रही है और उन्हें हेल्पलाइन नंबर एवं अन्य सुरक्षा संबंधी चीजों से अवगत कराया जा रहा है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details