मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

औरंगाबाद रेल हादसे का शिकार हुए मजदूरों की लिस्ट जारी - औरंगाबाद रेल हादसा

महाराष्ट्र के जालना स्थित कंपनी ने औरंगाबाद रेल हादसे से जुड़े 20 मजदूरों की लिस्ट जारी की है.ये मजदूर जलाना की इसी कंपनी में काम करते थे.

aurangabad-train-accident-victim-list
हादसे का शिकार हुए मजदूरों की लिस्ट

By

Published : May 8, 2020, 5:17 PM IST

औरंगाबाद/ भोपाल। महाराष्ट्र के औरंगााबाद रेल हादसे से जुड़े मजदूरों की लिस्ट सामने आई है. ये लिस्ट उस कंपनी ने जारी की है, जिसमें मजदूर काम करते थे. लिस्ट में शहडोल जिले के 12, उमरिया के 6 और मंडला जिले के दो मजदूरों के नाम शामिल हैं.

हादसे का शिकार हुए मजदूरों की लिस्ट

बता दें ,औरंगाबाद जिले के कर्मडा का पास में मालगाड़ी की चपेट में आकर 16 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में 5 मजदूरों के घायल हैं. ये मजदूर पटरी के किनारे चल रहे थे.चलते-चलते मजदूर थककर पटरी पर ही सो गए और जालना रेलवे लाइन पर तड़के ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद ट्रेन हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details