मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले पर गृह मंत्री ने कमलनाथ को घेरा, कांग्रेस बोली-हमारा नहीं कोई वास्ता

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कमलनाथ के बेटे बकुल नाथ और कांग्रेस के नेताओं के नाम आने से प्रदेश में सियासत गरमाने लगी है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि उनका इस घोटाले से कोई लेना देना नहीं है.

augusta-westland-scam-madhya-pradesh
ऑगस्टा वेस्टलैंड घोटाला

By

Published : Nov 17, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 2:18 PM IST

भोपाल।अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे बकुल नाथ का नाम आने के बाद सियासत शुरू हो गई है. अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के मुख्य आरोपी राजीव सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ का जिक्र किया है. जिसे लेकर अब बीजेपी ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोल दिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले के मुख्य आरोपी राजीव सक्सेना ने कमलनाथ के बेटे बकुल नाथ के नाम का स्पष्ट जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि बकुल नाथ के साथ-साथ मुख्य आरोपी ने इस मामले में कांग्रेस के और भी नेताओं का नाम लिया है. जिनमें खुर्शीद आलम और अहमद पटेल शामिल हैं.

ऑगस्टा वेस्टलैंड घोटाला

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी का नाम भी जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि हम तो उस वक्त भी कहते थे कि वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया है, और कमलनाथ के कार्यकाल में वल्लभ भवन में केवल दलालों को ही प्रवेश दिया जाता था, और उनके आसपास के लोग इस तरह के घोटालों को अंजाम देते थे. जो भी लोग कमलनाथ और कांग्रेस की ईमानदारी के कसीदे पढ़ते थे. वह भी स्पष्ट करें कि इस घोटाले के मुख्य आरोपी राजीव सक्सेना ने सच कहा है, या झूठ. उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ और उनके लोगों ने जिस तरीके से पूरे देश में भ्रष्टाचार किया है और उसके बाद पिछले दिनों जो कमलनाथ के करीबियों के यहां छापे पड़े थे अब उनकी पुष्टि हो चुकी है.

कांग्रेस ने दी सफाई

इस मामले में कमलनाथ पहले ही अपनी सफाई दे चुके हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि हमारे नेता को खुद सफाई दे चुके हैं, और यह अटल बिहारी सरकार के समय का मामला है. हमारी सरकार ने तो इस पर प्रतिबंध लगाया था और सरकार के प्रतिबंध के बावजूद भी रमन सरकार ने खरीदारी की थी. कमलनाथ ने कहा है कि इस मामले से उनका कोई कनेक्शन नहीं है. उन्होंने अपने भतीजे की कंपनियों और लेन-देन से किसी तरह के ताल्लुक से भी इनकार किया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम आने पर कहा है कि मेरा बेटा दुबई में रहता है, एनआरएआई है. उससे जब इस मामले में मैंने बात की तो उसने कहा है कि उसका इस मामले से कोई भी कनेक्शन नहीं है.

भाजपा नेताओं का सच भी आए सामने

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस नेताओं का इससे कोई संबंध नहीं है. इसमें हमारे नेताओं का पक्ष सामने आ चुका है. अटल बिहारी सरकार के समय का मामला है. कांग्रेस ने तो इस पर प्रतिबंध लगाया था. उसके बावजूद छत्तीसगढ़ की रमन सरकार ने खरीदा था. इसमें बाकी चीजें भी सामने आना चाहिए और दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए. केवल लोगों को बदनाम करने की नीयत है, जो उचित नहीं है. इसमें कांग्रेस नेताओं का पक्ष सामने आ चुका है, और इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है.

क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला ?

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला भारत सरकार द्वारा अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से खरीदे जाने वाले 12 हेलीकॉप्टर्स के सौदे से संबंधित है. ये 2013-14 में उजागर हुआ. इसमें कई भारतीय नेताओं और सैन्य अधिकारियों पर मोटी घूस लेने का आरोप है.

यूपीए-1 सरकार के समय अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलीकॉप्टर्स की खरीद का सौदा हुआ. ये सौदा 3,600 करोड़ रुपये का था. जब इसमें 360 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी की बात सामने आई तब यूपीए-2 सरकार ने सौदा रद्द कर दिया.

पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी सहित 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया. जिस बैठक में हेलीकॉप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इस कारण कांग्रेस पर भी सवाल उठे. ये मामला इतालवी कोर्ट में भी गया था. जहां कोर्ट ने इटली में हेलीकॉप्टर कंपनी के दो आला अधिकारियों को सजा सुनाई.

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला को लेकर इटली की अदालत में क्या हुआ ?

अप्रैल 2014 में इटली के एक कोर्ट में इस सौदे का फैसला हुआ. कोर्ट ने फैसले में कहा कि अगस्ता सौदे में घोटाला हुआ था. अदातल ने कंपनी फिनमैकेनिका को दोषी पाया. फिनमैकेनिका की अधीनस्थ कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनि को साढे़ चार साल जेल की सजा सुनाई गई. कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में कंपनी के एक अन्य अधिकारी ओर्सी को भी सजा दी.

Last Updated : Nov 17, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details