मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

August Kranti Yatra: अधिकारियों पर बरसे कमलनाथ, बोले- बीजेपी का हुक्म न बजाएं, हमारी सरकार आई तो हिसाब-किताब हो जाएगा - भोपाल अपडेट न्यूज

अगस्त क्रांति यात्रा के समापन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जमकर सरकारी अधिकारियों पर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर काम नहीं करना चाहिए. हम भी जानते है कि बिल्ला किस जेब में रखा है.

August Kranti Yatra
August Kranti Yatra

By

Published : Aug 26, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 4:58 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी अफसरों को चेतावनी दी है. उन्होंने अगस्त क्रांति यात्रा (संस्कृति बचाओ यात्रा) के समापन कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों को कहा कि 'BJP का बिल्ला जेब में रखकर काम मत करो. हम भी जानते है कि बिल्ला किस जेब में रखा है. 2 साल बाद सरकार बदल जाएगी. यदि रिटायर हो जाओगे, तो भी फाइल खुल सकती है. अपने भविष्य की चिंता करिए.' कमलनाथ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वर्दी की इज्जत रखनी चाहिए.

कमलनाथ ने कहा कि जनता भले ही कमलनाथ का साथ ना दें, कांग्रेस का साथ ना दें, लेकिन उन्हें सच्चाई का साथ देना चाहिए. 'अगस्त क्रांति यात्रा' के समापन समारोह में पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये बातें कहीं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वे हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रहे हैं, जिनका स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान ही नहीं रहा. हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की रही है, विभाजन की नीति हमारी संस्कृति के विपरीत है. नूरी खान की यात्रा केवल अगस्त क्रांति यात्रा नहीं, बल्कि संस्कृति बचाओ यात्रा है.

15 अगस्त से शुरू हुई थी अगस्त क्रांति यात्रा

दरअसल कांग्रेस की महिला नेता नूरी खान ने 15 अगस्त को उज्जैन से पैदल अगस्त क्रांति यात्रा शुरू की थी. 250 किलोमीटर की इस पैदल यात्रा का समापन गुरुवार को राजधानी भोपाल में हुआ. इस समापन कार्यक्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस महिला नेता नूरी खान ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

Vaccination महा अभियान: अब तक करीब 8 लाख लोगों को लगी डोज, 15 लाख का टारगेट

घोषणा वीर मुख्यमंत्री हैं शिवराज- कमलनाथ

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज घोषणा वीर मुख्यमंत्री हैं. देश में बेरोजगारी बड़ी चुनौती है, आज युवा महंगाई से जूझ रहे हैं. शिवराज जी आप मुंबई जाइए और एक्टिंग करिए. कमलनाथ ने कहा कि मैं तो मुख्यमंत्री था, सौदा कर सकता था, लेकिन मैं सौदेबाजी की सरकार नहीं चलाना चाहता था. कमलनाथ ने केंद्र सरकार से पूछा कि देश की संपत्ति बेचने की जरूरत क्यों पड़ रही है. यदि फायदा है तो फिर क्यों बेचा जा रहा है और यदि नुकसान है तो फिर उद्योगपति इसे क्यों खरीदेंगे.

लोकतंत्र को बचाने के लिए अगस्त क्रांति यात्रा

कार्यक्रम में नूरी खान ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अगस्त क्रांति का आगाज किया था. इसी के मद्देनजर हमने भी अपनी पैदल यात्रा शुरू की. उन्होंने कहा कि अगस्त क्रांति यात्रा का उद्देश्य है कि देश में लोकतंत्र को बहाल किया जाए. देश में महिलाओं के सम्मान के लिए अगस्त क्रांति यात्रा निकाली गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रिश्तेदार से प्रताड़ित परिवार जान देने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा!

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई की वजह से लोग परेशान हैं. केंद्र और राज्य सरकारें कुंभकरण की नींद में सोई हुई है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी. मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों पर आज भाजपा नेताओं के मुंह सिले हुए हैं. महंगाई पर अब एक शब्द भी कोई नहीं बोलता.

Last Updated : Aug 26, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details