भोपाल।डीबी मॉल के रेस्टोरेंट में एक शख्स ने चाइनीस नूडल्स खाने के लिए मंगाया तो वह दंग रह गया. उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं, क्योंकि उसमें एक जिंदा केंचुआ चलता हुआ साफ नजर आ रहा था. ऐसे में ग्राहक ने तत्काल उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर शॉप का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया.
ग्राहक ने वीडियो बनाया :दरअसल, भोपाल के MP नगर में DB मॉल स्थित रेस्टोरेंट (Bercos)अलाकृटि के खाने में केंचुआ पाए जाने पर तत्काल रूप से फ़ूड लाइसेंस निरस्त कर दिया गया. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने ये कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बता दें कि मध्यप्रदेश में मिलावट से मुक्ति अभियान जारी है. अभियान के अंतर्गत मिलावटी और असुरक्षित खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शिकायतकर्ता ने मौके पर वीडियो बनाकर शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से की थी.