भोपाल। बैरसिया इलाके में सोमवार को दो सिपाहियों को संदेहियों से पूछताछ करने भारी पड़ गया. सड़क पर जा रहे संदेहियों से पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडे लिए ग्रामीणों ने घेर लिया. इस दौरान हाथापाई में दोनों सिपाही घायल हो गए. दोनों को मौके से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. सूचना लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मारपीट करने वाले वहां से फरार हो गए.
वारंट की तामीली के लिए गए थे पुलिसकर्मी
जानकारी के अनुसार आरक्षक बुंदेल सिंह, बैरसिया थाने की ग्राम ललरिया चौकी में पदस्थ हैं. उनके साथ एसएएफ का सिपाही अखिलेश यादव भी ड्यूटी कर रहा है. सोमवार को दोनों सिपाही एक वारंट तामीली के लिए ग्राम सेमरी खुर्द गए थे. रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों वापस लौट रहे थे, तभी मेगरा कला तिराहे पर बाइक सवार दो युवक संदिग्ध हालत में मिले. सिपाहियों को लगा कि वे अवैध शराब की तस्करी करने वाले हो सकते हैं, इसलिए दोनों ने उन्हें रोक लिया. सिपाही संदिग्ध की तलाशी ले रहे थे.