भोपाल।राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र एक युवक पर कुछ गुंडों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
गुड़ो ने किया युवक पर चाकू से हमला एक महीने पहले भी हुआ था झगड़ा
युवक ऑटो चलाने का काम करता था, जिसका एक माह पहले सवारी बैठाने को लेकर एक अन्य ऑटो चालक से विवाद हो गया था. यही विवाद बीती रात खूनी संघर्ष में बदल गया और युवक पर उसके विरोधी ने कुछ गुंडों से हमला कर दिया.
पुलिस पहले दे चुकी है हिदायत
एक माह पहले हुए झगड़े में भी पुलिस ने दोनों को हिदायत देकर छोड़ दिया था, जिसके बाद पीड़ित चांद खान ने पुलिस को बताया था कि उनकी हिदायत देने के बाद भी वे लोग उसे परेशान कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक के कहने पर मामला दर्ज कर लिया था, जिसके बाद से ही आरोपी उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे.