मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप: चार युवतियों को ATS ने किया ट्रैप, एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं बीजेपी और कांग्रेस के नेता - हनीट्रैप मामले में लिप्त नेता

भोपाल में एटीएस ने हनीट्रैप मामले में 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इसके बाद बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर मामले में लिप्त होने का आरोप लगा रहे हैं.

हनीट्रैप मामले में बीजेपी और कांग्रेस के नेता के बयान

By

Published : Sep 19, 2019, 6:33 PM IST

भोपाल। ATS ने हनीट्रैप मामले में भोपाल से 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इसी बीच कमलनाथ सरकार में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले का सरगना बीजेपी से जुड़ा है, तो वहीं पुलिस की कार्रवाई पर उन्होंने पुलिस को बधाई दी है.

हनीट्रैप मामले में बीजेपी और कांग्रेस के नेता के बयान

मंत्री गोविंद सिंह के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता राजो मालवीय का कहना है कि भाजपा का कोई भी नेता इस मामले में लिप्त नहीं है. पुलिस को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और वास्तविकता का पता लगाना चाहिए.

बुधवार देर रात भोपाल के चार अलग- अलग स्थानों से एटीएस ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया. जिसके बाद एटीएस उन्हें इंदौर ले गई जहां पर उनसे पूछताछ जारी है. वहीं इस हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं को पकड़ा गया है, उन्होंने इसके पहले कई बड़े ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं को भी हनीट्रैप मामले में फंसा कर लंबी रकम वसूली थी.

कांग्रेस इस हनीट्रैप गैंग को बीजेपी से जोड़कर देख रही है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता राजू मालवीय का कहना है कि बीजेपी का कोई भी नेता इस तरह की गतिविधियों में लिप्त नहीं है. कांग्रेस के लोग इस मामले में लिप्त हो सकते हैं, लेकिन पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और तह तक जाना चाहिए कि आखिर इसमें प्रमुख दोषी कौन है.

अब देखना यह होगा कि हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार की गई महिलाओं से एटीएस क्या राज उगलवा पाती है. पुलिस को यह भी पता लगाना है कि इन महिलाओं ने किन-किन बड़े ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं को हनीट्रैप मामले में फंसाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details