भोपाल। लंबे समय से नियमितीकरण के साथ ही अन्य मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे अतिथि विद्वान एक बार फिर सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं. कांग्रेस सरकार से नियमितीकरण के वादे को पूरा करवाने के लिए अड़े अतिथि विद्वान अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए 'भविष्य सुरक्षा यात्रा' निकाल रहे हैं. इस यात्रा में प्रदेश भर के अतिथि विद्वान शामिल हैं. छिंदवाड़ा से शुरू हुई अतिथि विद्वानों की 'भविष्य सुरक्षा यात्रा' आज राजधानी के शाहजहानी पार्क पहुंची.
अतिथि विद्वानों की 'भविष्य सुरक्षा यात्रा' पहुंची भोपाल, मांग पूरी नहीं होने पर दी आत्मदाह की चेतावनी
लंबे समय से नियमितीकरण के साथ ही अन्य मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे अतिथि विद्वान कमलनाथ सरकार से नियमितीकरण की मांगों को पूरी करने के लिए गुहार लगा रहे हैं. इसी के तहत अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए 'भविष्य सुरक्षा यात्रा' निकल रहे हैं.
सरकार को याद दिलाएंगे वचन
अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता डॉ मंसूर अली का कहना है कि आज से राजधानी के शाहजहानी पार्क में प्रदेशभर के अतिथि विद्वानों का जमावड़ा रहेगा और प्रदेश भर के अतिथि विद्वान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के वचन पत्र के मुताबिक सरकार को उसने वादे याद दिलाए जाएगें. जिसमें उन्होंने अतिथि विद्धानों को नियमितीकरण करने का वचन दिया था.
यात्रा में बेहोश हुई महिलाएं
वहीं 2 नवंबर से छिंदवाड़ा से शुरू हुई अतिथि विद्वानों की भविष्य सुरक्षा यात्रा जब भोपाल पहुंची तो इसमें कई महिलाएं बेहोश हो गई. जिन्हें एंबुलेंस से निजी अस्पताल ले जाया गया.
अतिथि विद्वानों का कहना है कि अगर सरकार उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं देगी तो वे लोग अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह शाहजहानी पार्क में मुंडन भी करवाएंगे और मजबूर अतिथि विद्वान आत्मदाह भी करने पर मजबूर हो जाएंगे.