भोपाल। भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजीत 18वीं फेडेरेशन कप जूनियर अंडर-20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन 1500 मीटर दौड़ में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी सुनील डावर ने 3ः48.54 सेकेण्ड का समय लेकर नया रिकार्ड बनाया है. इससे पहले शशि भूषण सिंह ने 2015 हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 3ः51.16 सेकेण्ड का समय लेकर बनाया था.
एथलीट सुनील डावर ने 1500 मीटर दौड़ में बनाया नया रिकॉर्ड - अंडर-20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप
भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजीत 18वीं फेडेरेशन कप जूनियर अंडर-20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन 1500 मीटर दौड़ में सुनील डावर ने 3ः48.54 सेकेण्ड का समय लेकर नया रिकार्ड बना कर स्वर्ण पदक हासिल की है.
सुनील डावर
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई
प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सुनील डावर को इस एतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी है. खेल मंत्री के ही पहल पर यह प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नवोदित खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है.