भोपाल। एक तरफ कमलनाथ सरकार पर आया सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब मध्यप्रदेश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित प्रहलाद पंड्या ने भी अपनी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार अस्थिर है. वहीं उन्होंने शिवराज सिंह को दोबार सीएम बनने की बात कही है.
शिवराज फिर बन सकते हैं सीएम पंडित प्रहलाद पंड्या के अनुसार 18 दिसंबर 2018 में जिस दिन कमलनाथ सरकार की शपथ विधि हुई थी. उसके अनुसार 15 मार्च 2020 के बीच सरकार की अस्थिरता होना स्वाभाविक था. ऐसे में आने वाले समय में मध्यप्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी और शिवराज मुख्यमंत्री बनेंगे.
प्रहलाद पंडा के अनुसार 18 दिसंबर 2020 दिन में 2:30 बजे शपथ विधि समारोह की कुंडली के अनुसार सरकार के गठन चर लग्न में हुआ था. राज्य शनि सूर्य के साथ गुरु की राशि में है. ऐसे में राजस्थान पर स्थिरता कारक हेतु उपस्थित है. जिस पर राहु की पूर्ण दृष्टि है. स्वयं लग्नेश मंगल भी शत्रु क्षेत्री है, इसके मुताबिक यह स्पष्ट होता है कि सत्ता पक्ष के सदस्य सरकार के विरोध में खड़े होंगे और असंतुष्टओं की संख्या ज्यादा होगी.
वर्तमान स्थिति देखी जाए तो कमलनाथ सरकार के ही मंत्री और विधायक सरकार के विरोध में हैं. ऐसे में इस कुंडली के मुताबिक यदि बात करें तो असंतुष्ट था. असफलता ही सरकार के पतन का कारण सामने आ रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के सत्ता में वापसी को लेकर पंड्या का कहना है कि मौजूदा स्थितियों में प्रदेश में बीजेपी द्वारा सरकार बना सकती है. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश का प्रमुख चेहरा भी बन सकते हैं. अब देखना यह है कि आने वाले समय में बीजेपी और कांग्रेस क्या रणनीति अपनाती है. क्योंकि मौजूदा वक्त में सरकार के लिए हालात बहुत नाजुक हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाने की संभावना है.