मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑफिस के बाहर बैठे सहायक ग्रेड -2 कर्मचारी की मौत, हार्ट अटैक से मौत की आशंका - heart attack

भोपाल में सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी की विंध्याचल भवन के बाहर बैठे अचानक मौत हो गई, आशंका जताई जा रही है कि हृदयाघात होने से मौत हुई है.

Assistant Grade-2 employee dead outside office
ऑफिस के बाहर बैठे सहायक ग्रेड -2 कर्मचारी की हुई मौत

By

Published : Dec 12, 2019, 12:56 PM IST

भोपाल| जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित विंध्याचल भवन के बाहर बैठे सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि कर्मचारी की मौत हार्ट अटैक से हुई , हालांकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद मौत का खुलासा होगा.

जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार शर्मा ई-2 अरेरा कॉलोनी में रहते थे और विंध्याचल भवन स्थित मध्य प्रदेश कर्मचारी आवास निगम में सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी थे, बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह वो ऑफिस गए और कुछ समय बिताने के बाद बाहर आ गए और फुटपाथ पर बैठ गए, वहीं अचानक चक्कर आने के कारण जमीन पर गिर गए, पास में बैठे अन्य कर्मचारियों ने उन्हें उपचार के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि अशोक कुमार शुगर पेशेंट थे, आशंका जताई जा रही है कि शुगर लेवल बढ़ने से हृदयाघात होने की संभावना है, वहीं मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details