भोपाल। मध्यप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. गिरीश गौतम ने आयुर्वेदिक अस्पताल खुशी लाल में जाकर कोरोना वैक्सीनेशन कराया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने आम जनता से भी वैक्सीनेशन कराने की अपील की. इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने लगवाई वैक्सीन विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में कई थी कोरोना टिक लगवाने की अपील
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधायकों से अपील करते हुए कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने की बात कही थी. खासतौर से जो विधायक 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं. वह टीका जरूर लगवाएं, ताकि आम जनता को भी कोरोना वैक्सीन को लेकर बनी भ्रम को मिटाया जा सके और यही कारण है. कि विधानसभा अध्यक्ष ने खुद आज खुशीलाल अस्पताल जाकर कोरोना का टीका लगवाया. इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी वैक्सीनेशन कराया. दरअसल दूसरे फेस में फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए विधायकों सांसदों और सरकारी अधिकारियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.
वीडी शर्मा ने लगवाया टीका दिल्ली में कराया टीका
बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया. खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पहुंचकर कोरोना वायरस के टीके का पहला डोज लिया. वीडी शर्मा ने ट्वीट कर आमजन से भी वैक्सीन लगवाकर भारत और मध्यप्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने की अपील भी की.