भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है.आगामी 16 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के साथ होगी. संभावना है कि 20 मार्च को वित्त मंत्री तरुण भनोट बजट पेश करें. विधानसभा सचिवालय में बजट सत्र की तैयारियां तेज कर दी हैं.
बजट सत्र की तैयारियों में जुटा विधानसभा सचिवालय चूंकि बजट सत्र महत्वपूर्ण और लंबा सत्र होता है, इसलिए सचिवालय अभी से तैयारियों में जुट गया है. बजट सत्र को लेकर विपक्ष भी सरकार को घेरने की तैयारियों में जुटा हुआ है और माना जा रहा है कि आबकारी नीति, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है.
16 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत होनी है, जो 13 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान वित्त मंत्री तरुण भनोट 20 मार्च को 2020-21 का बजट पेश कर सकते हैं. उसके बाद विधानसभा में आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जाता है. अन्य सत्रों की अपेक्षा बजट सत्र की प्रक्रिया और कार्रवाई अलग और लंबी चलने वाली होती है. इसलिए विधान सभा सचिवालय को बजट सत्र के लिए काफी तैयारियां करनी होती हैं.
बजट सत्र की तैयारियों की जानकारी देते हुए विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि विधानसभा का बजट सत्र आगामी 16 तारीख से शुरू होगा. निश्चित तौर पर बहुत महत्वपूर्ण सत्र है, ये सत्र बहुत लंबा होगा. सत्र में बजट आने के बाद उस पर सामान्य चर्चा और विस्तार से चर्चा होगी.