भोपाल।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश की विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. मंगलवार को वर्ष 2021-22 का बजट और सभी विधेयकों को पारित कर दिया गया. हालांकि समय से पहले स्थगित किए गए सत्र की वजह से अनुदान मांगों पर विभागवार चर्चा नहीं हो सकी और बिना चर्चा के ही इन्हें पास कर दिया गया. इसके साथ ही मध्यप्रदेश विनियोग विधेयक 2021 और वित्त विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी गई. विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक के लिए अधिसूचित था.
कांग्रेस विधायकों ने किया वॉक आउट
मंगलवार को विधानसभा की कार्यसूची में अनुदान मांगों पर करीब 40 विभागों पर चर्चा किए जाने के लिए समय निर्धारित किया गया था. कार्यसूची में इसके लिए करीब 21 घंटे का समय निर्धारित किया था. लंबी कार्यसूची को देखते हुए विधानसभा में भोजन अवकाश भी नहीं किया गया. ध्यानाकर्षण के बाद सीधे विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू कर दी गई. बाद में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए बिना चर्चा के अनुदान मांगों को पेश करने के निर्देश दिए.