भोपाल। उमा भारती ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर अफवाहें फैलाने और डर्टी पॉलिटिक्स करने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया है. जिससे एक बार फिर बीजेपी सख्ते में है, उमा ने प्रदेश कार्यसमिति में पहुंचने की वजह तो बताई लेकिन पार्टी नेताओं को डर्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा भी बता दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर ये फैलाया जा रहा है कि बिना बुलाए वे कार्यसमिति में चली गईं. उमा ने बीजेपी के उन नेताओं को चेतावनी भी दी है जो डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट चला रहे हैं. साथ ही कहा कि पार्टी में बैठे कई लोगों को डर्टी पॉलिटिक्स की ऐसी झूठी बातें फैलाने से भाजपा को दुश्मनों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. आप जैसे लोग ही काफी होंगे. पढ़-लिख कर, समझ बूझ कर ही अफवाह फैलाइए, मूर्खता मत करिए.
चुनावी साल के चलते कार्यसमिति में पहुंची: उमा ने कहा कि 2018 जैसा माहौल आ गया, जब हमारे जैसे लोगों को लेकर झूठी बातें फैलाई जाती थी. मैं मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य हूं, इस नाते से मध्य प्रदेश की कार्यसमिति की स्थायी आमंत्रित सदस्य हूं, इसलिए प्रदेश कार्यसमिति में थोड़ी देर के लिए मध्य प्रदेश भाजपा का सम्मान रखने के लिए गई, क्योंकि यह चुनावी वर्ष है. बता दें बीजेपी कार्यसमिति में केंद्रीय मंत्री प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य व सांसद विधायकों को बुलाया गया था.