भोपाल।देश में अगले महीने यानि नवंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पांचों राज्यों में चुनाव की तैयारियां हो चुकी हैं. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता पांचों राज्यों में एक के बाद एक सभाएं कर जनता को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. एमपी से लेकर मिजोरम तक सियासी बिसात बिछ गई है. चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव से जुड़ी हर एक अपडेट आप ईटीवी भारत पर देख सकते हैं. जहां चुनाव से जुड़ी तैयारियों से लेकर नेताओं की बयानबाजी, मतदान और परिणाम सारी जानकारियां ईटीवी भारत आपके लिए लेकर आयेगा.
पांच राज्यों में इस दिन इतनी सीटों पर मतदान: चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान करते ही राज्यों में आचार संहिता लग गई है. आपको बता दें एमपी में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को एक चरण में मतदान किया जाएगा. जबकि, राजस्थान में 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, चुनाव आयोग ने पहले राजस्थान के चुनाव की तारीख 23 नवंबर रखी थी, जिसे बाद में बदलकर 25 नवंबर कर दिया है. वहीं, मिजोरम में 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. सिर्फ छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के दो चरणों में मतदान होंगे. यहां मिजोरम और एमपी के साथ 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. नक्सली एरिया होने के चलते छत्तीसढ़ में दो चरणों में मतदान रखा गया है.
तूफानी रैलियों में जुटे राजनीतिक दल:इसके अलावा तेलंगाना में 119 सीटों के लिए सबसे आखिर में यानि की 30 नवंबर को मतदान होंगे. राजस्थान के बाद मिजोरम में भी मतदान की तारीख बदलने की मांग की जा रही है. यह मांग पीपुल्स मूवमेंट और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने की है. उनका कहना है कि 7 नवंबर यानि रविवार को ईसाईयों के लिए पवित्र दिन है, इस दिन सभी जगह पूजा होती है. इसके अलावा एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं. प्रदेश स्तर के नेता से लेकर दिग्गज नेता हर एक राज्य में जाकर तूफानी रैली और रोड शो कर रहे हैं.