भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर एक बिजनेसमैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक मारपीट के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी पुरानी रंजिश की संभावना
जानकारी के मुताबिक ये वारदात पुरानी रंजिश की बताई जा रही है. इस दौरान मारपीट करने वालों ने ना तो किसी भी तरह की कोई डिमांड रखी और ना ही घर में लूट की घटना को अंजाम दिया, लेकिन पीड़ित बिजनेसमैन की ही गाड़ी से इंदौर रोड की ओर चले गए और गाड़ी को बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित चिरायु हॉस्पिटल के पास छोड़कर भाग गए. हालांकि मामले की सूचना मिलते ही भोपाल पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है, और तफ्तीश में जुट गई है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गोविंदपुरा क्राइम ब्रांच सभी थानों की पुलिस के साथ आरोपियों के तलाश में जुट गई है, पर अभी तक किसी भी तरह का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. दूसरी ओर पुलिस कर्नल के यहां काम करने वाले गाड़ी सर्वेंट सहित मेड से पूछताछ कर रही है.
थाने के पास व्यापारी से मारपीट पढ़े:ऑटो चालक की पिटाई मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
पीड़ित बिजनेसमैन पवन नागपाल का कहना है कि, उनका किसी से भी कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन फिर भी आरोपियों ने बंदूक की नोक पर उन्हें कुर्सी से बांध दिया. गार्ड को भी कुर्सी से बांध दिया. मारपीट करने के बाद फेस पर एक पट्टी बांध दी और मुंह में एक रूई ठूस दी. इसके उपरांत जब सास ने चिल्लाना शुरू किया, तो वे बिजनेसमैन की गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए. हालांकि अभी तक पुलिस सभी रूटों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले गार्ड के पास तीन लोग आए हुए थे, जिन्होंने घर के बारे में जानकारी प्राप्त की थी. इसके बाद आज सुबह लगभग 4:30 बजे आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. जब सभी घर पर ही थे. इस दौरान डरा-धमका उनके साथ मारपीट की गई. इस वारदात के बाद बिजनेसमैन डिप्रेशन में चले गए.
आखिर क्यों की मारपीट?
पीड़ित बिजनेसमैन पवन नागपाल के घर तीन आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. खुद उन्हें भी नहीं पता है कि आखिर ये घटना क्यों घटित हुई.
बिजनेसमैन की ही गाड़ी से भागे आरोपी
बिजनेसमैन की ही गाड़ी लेकर आरोपी फरार हो गए, जिसे लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर चिरायु अस्पताल के पास भैसा खेड़ी छोड़कर भाग निकले.
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल
पुलिस अभी तक आरोपियों को तो ट्रेस नहीं कर पाई, लेकिन उन्हें पकड़ने के लिए जाल जरूर बिछा चुकी है. इस कार्रवाई में 44 थानों की पुलिस सहित बैरागढ़, गोविंदपुरा, कोहेफिजा और क्राइम ब्रांच की टीम जुड़ गई है.
घटना के बाद से सदमे में हैं बिजनेसमैन
मारपीट करने के बाद से ही बिजनेसमैन सहम से गए हैं. वे बहुत डरे हुए हैं, जिसकी वजह से उनकी स्थिति खराब है. इसके चलते वह सही से बातचीत भी नहीं कर पा रहे हैं.
बिजनेसमैन के बेटे के बारे में भी दी धमकी
बिजनेसमैन पवन नागपाल का बेटा अमेरिका में 10 साल से जॉब कर रहा है, जिसको लेकर आरोपियों ने धमकी दे डाली. अभियुक्तों ने कहा कि हम अमेरिका में तुम्हारे लड़के को भी देख लेंगे. वह अमेरिका में जॉब कर रहा है, तो हम वहां पर उसे देख लेंगे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के आला अधिकारी भी बिजनेसमैन के घर पहुंच कर पूछताछ कर रहे हैं. वहीं एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि, जो भी आरोपी हैं. उन्हें घटनास्थल विदित था. उनका कहना है कि कुछ मामले पैसे के लेनदेन को लेकर है, क्योंकि जब वह लोग कार को लेकर जा रहे थे, तब वे बोलते हुए गए कि 5 लाख रुपये कार में वसूल हो जाएंगे, लेकिन आरोपी कार छोड़ कर भाग निकले. वहीं बिजनेसमैन का कहना है कि उनका किसी के साथ कोई लेनदेन भी नहीं है.
आरोपियों पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित
इस सनसनीखेज वारदात के बाद भोपाल पुलिस ने आरोपियों पर 20 हजार रुपये का इनाम कर दिया है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के आधार पर अब आरोपियों की तलाश की जा रही है. माना जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी इंदौर रोड की तरफ भागे हैं. लिहाजा पुलिस ने भोपाल और आसपास के सभी थानों से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज में नजर बनाई रखी है.