भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट में एक युवक के एयरपोर्ट परिसर में घुसकर वहां खड़े हुए हेलीकॉप्टर में तोड़फोड़ करने वाले मामले में एएसपी अखिल पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि उस मामले की पूरी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
राजाभोज एयरपोर्ट में हुई तोड़फोड़ के मामले में जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई - rajabhoj airport
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में एक युवक ने घुसकर वहां खड़े हुए हेलीकॉप्टर में तोड़फोड़ कर दी जिस पर एएसपी अखिल पटेल ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने बताया कि युवक विमान के सामने जाकर भी लेट गया और तोड़फोड़ की वजह किसी के भी समझ में नहीं आ रही है जिससे ये लगता है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और इसकी पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही की जाएगी.
एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि आरोपी युवक योगेश त्रिपाठी कमांडो बनना चाहता था और वह इस बात को लेकर लंबे समय से तनाव में भी था. वह कमांडो की तरह कपड़े पहन कर एयरपोर्ट के अंदर आया था जिसके चलते उस पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक स्टेट हैंगर की दीवार फांदकर एयरपोर्ट तक पहुंचा है, यहां जवान सुरक्षा में तैनात रहते हैं, लिहाजा लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.