भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के असोसिएट अश्विन शर्मा के घर पर पिछले 55 घंटे से चल रही कार्रवाई खत्म हो गई है. अब तक की कार्रवाई में 14 करोड़ कैश के साथ दस्तावेज, कई जानवरों की खाल और सींग बरामद हुए हैं. वहीं विदेशी शराब भी बरामद हुई हैं. वहीं दिल्ली से आई टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस के बर्ताव की शिकायत की है.
अश्विन शर्मा के घर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई खत्म, करीब 14 करोड़ की बेनामी संपत्ति बरामद - कार्रवाई खत्म
आयकर विभाग द्वारा अश्विवन शर्मा के घर पिछले 55 घंटे से चलने वाली छापेमार की कार्रवाई आखिरकार बंद हो घई है. अश्विन शर्मा के घर से 14 करोड़ की संपत्ति सहित जानवर की खाल बरामद हुई है.
इधर जैसे ही इनकम टैक्स की कार्रवाई खत्म हुई, क्षेत्रीय कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना उनसे मिले पहुंचे. वहीं खास बात यह भी है कि CRPF कमांडेंट एस एम वर्मा ने राज्य पुलिस के बर्ताव पर नाराजगी जताई है. कमांडेंट वर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश पुलिस का रवैया काफी अपमानजनक रहा. उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली हेड क्वॉर्टर से करने की बात कही है. फिलहाल वर्मा ने बताया कि अश्विनी शर्मा को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और अश्विनी शर्मा के घर इनकम टैक्स ने छापेमार कार्रवाई की है.