भोपाल: प्लेटिनम प्लाजा स्थित अश्विनी शर्मा के निवास और ऑफिस पर पड़े आयकर विभाग के छापे के बाद जहां एक तरफ बीजेपी अश्विनी शर्मा के संबंध कांग्रेस के नेताओं से बता रही है तो वहीं अश्विनी शर्मा ने इस बात से साफ इनकार किया है. अश्विनी शर्मा ने कहा कि है कि उनका कांग्रेस के किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है.
अश्विनी शर्मा ने कहा कांग्रेस से नहीं है कोई संबंध अश्विनी शर्मा ने कहा है कि कोई 3 महीने में इतना पैसा नहीं कमाता है. वह पिछले 20 वर्षों से काम कर रहा है और यह पैसा उसने अपनी मेहनत से कमाया है. अश्विनी शर्मा ने कहा है कि वो आईटी की कार्रवाई का जवाब कोर्ट में देगा. अश्विनी शर्मा का कहना है कि आयकर विभाग द्वारा उनके यहां जो भी छापामार कार्रवाई की गई है. उससे उन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं है, लेकिन जिस तरीके से आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाई की है, उससे जरूर तकलीफ है.
अश्विनी शर्मा का कहना है कि उनके यहां पर जो भी हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं, उसके उनके पास लाइसेंस है. उनकी पत्नी के नाम पर भी एक रिवॉल्वर है और उसका लाइसेंस उन्होंने बनवाया है. घर में बाघ एवं अन्य वन्य जीवों की खाल बरामद होने पर अश्विनी शर्मा ने कहा कि उनके घर में जो भी चीजें मिली है उसके सभी तरह के दस्तावेज में सरकार के सामने उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने इस कार्रवाई के लिए कांग्रेस की सरकार को ही दोषी ठहरा दिया है. उन्होंने कहा कि यदि उनके कांग्रेस से संबंध होते तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती.
अश्विनी शर्मा ने कहा कि उनके घर पर जो छापामार कार्रवाई की गई है, उसमें सीमित मात्रा में पैसा और ज्वेलरी बरामद की गई है. उन्होंने इसकी एंट्री बनाकर सारी कार्रवाई में यह सब दर्ज किया है . अश्विनी ने बताया कि जो भी आयकर विभाग की टीम को सामान मिला है उन्होंने उसकी एंट्री करने के बाद विधिवत रूप से वह सामान वापस भी किया है. अश्विनी ने कहा कि पार्टी करना है या महंगी शराब का मेरे घर में मिलना यह मेरे अपने पर्सनल शौक है इसलिए इस बारे में मैं कोई चर्चा नहीं करना चाहता हूं.
प्रवीण कक्कड़ से अपने संबंधों को लेकर अश्विनी शर्मा ने साफ कर दिया कि उनके और प्रवीण कक्कड़ के पारिवारिक और आत्मीय संबंध हैं. उन्होंने कहाकि मेरा किसी भी राजनीतिक नेता से कोई भी कनेक्शन नहीं है, लेकिन प्रवीण कक्कड़ एक अधिकारी हैं, इसलिए उनसे मेरे जरूर संबंध रहे हैं. करोड़ों रुपए की संपत्ति को लेकर अश्विनी शर्मा ने कहा कि यदि मैंने इतना पैसा कमाया है तो मात्र 3 महीने में कोई इतना पैसा नहीं कमाता है. इससे साफ जाहिर है कि मैं 20 वर्षों से काम कर रहा हूं. कोई भी व्यक्ति 3 महीने में इतना पैसा नहीं कमा सकता है. वहीं अश्विनी शर्मा ने साफ कर दिया कि यदि यह पूरा पैसा हवाला का होता तो निश्चित रूप से कार्रवाई कर आईटी विभाग द्वारा गिरफ्तार भी किया जाता . वहीं अश्विनी ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनका कोई परिचय ही नहीं है तो संबंध की बात तो दूर की बात है.