भोपाल| माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सत्र आरंभ कार्यक्रम में बड़े-बड़े पत्रकार, नेता और अभिनेता शामिल. दो दिवसीय आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी पहुंचे. आशुतोष राणा ने यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. आशुतोष राणा ने इस दौरान अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया.
माखनलाल यूनिवर्सिटी के सत्र आरंभ में आशुतोष राणा हुए शामिल, युवाओं को निष्पक्ष पत्रकारिता करने की दी सलाह - सत्र आरंभ
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दो दिवसीय सत्र आरंभ कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा पहुंचे.
अभिनेता आशुतोष राणा ने अभिनय के बारे में भी अपने अनुभव साझा किए हैं. उनका कहना है कि अभिनेता के तौर पर उन्हें कोई अंतर समझ नहीं आता. आशुतोष राणा ने उनकी किताब मौन मुस्कान की मार के बारे में भी चर्चा की. उनका कहना है कि इस किताब को आज की पीढ़ी को पढ़ना चाहिए. उन्होंने ये भी बताया है कि वो जल्द ही एक नई किताब रामराज्य लिखने वाले हैं.
राजनीति के लिए आशुतोष राणा ने कहा वक्त का कोई भरोसा नहीं, वक्त-वक्त की बात है. उनका कहना है कि अभिनय से उनका मन भरा नहीं है. उन्होंने बताया कि उनकी नई फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होने वाली है.