मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सियासी संकट से कांग्रेस को एक बार फिर उबारेंगे सीएम अशोक गहलोत

मध्य प्रदेश को सियासी संकट से उबारने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर पार्टी के 'संकट मोचक' राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को कमान सौंप दी है. गहलोत इससे पहले महाराष्ट्र के लिए भी 'संकट मोचक' बनकर पार्टी को संजीवनी दे चुके हैं.

ashok-gehlot-again-becomes-sankat-mochan-to-get-mp-out-of-political-crisis
मध्य प्रदेश को सियासी संकट से उबारने के लिए सीएम अशोक गहलोत को कमान सौंपी गई

By

Published : Mar 11, 2020, 11:41 AM IST

जयपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार पर आए सियासी संकट से उबारने की जिम्मेदारी एक बार फिर से कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सौंपी है. इसी के चलते मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को राजस्थान लाया जा रहा है.

राजधानी के रिसोर्ट 'ब्यूना विस्ता' में इन सभी विधायकों को रखा जाएगा. फिलहाल सूचना के अनुसार होटल ब्यूना विस्ता के 50 कमरे मध्यप्रदेश के विधायकों के लिए खाली रखे गए हैं. यह पूरी कवायद राजस्थान में होने के पीछे एक प्रमुख कारण यह है, कि एक तो राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है दूसरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीतिक शह मात के जादूगर भी माने जाते हैं. गहलोत कांग्रेस आलाकमान के सबसे विश्वस्त नेताओं में से एक हैं.

मध्य प्रदेश को सियासी संकट से उबारने के लिए सीएम अशोक गहलोत को कमान सौंपी गई

पढ़ेंःMP कांग्रेस के विधायकों के लिए जयपुर के इस रिसोर्ट में बुक हुए 50 कमरे


मंत्री रघु शर्मा और मुख्य सचेतक महेश जोशी को फिर मिली जिम्मेदारी...

ऐसे में महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के समय कांग्रेस विधायकों के लिए सियासी केंद्र रहा जयपुर एक बार फिर से मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायकों कि बाड़ाबंदी का केंद्र बनने जा रहा है. क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, और प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत को सबसे विश्वस्त माना जाता है. ऐसे में इसे विधायकों के लिए ज्यादा महफूज माना जा रहा है. जिस रिसोर्ट में इन विधायकों को रखने की तैयारी है, उसमें पहले भी महाराष्ट्र के विधायकों को रखा गया था. जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी को दी गई थी. इस बार भी इन दोनों नेताओं को ही केंद्र में रखा गया है.

पढ़ेंःMP कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी जयपुर में तय, 12 बजे तक पहुंचने की संभावना

बता दें, कि सभी विधायकों को राजस्थान में विशेष विमान के जरिए लाया जा रहा है. जो दोपहर 12 बजे के करीब जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तमाम विधायकों को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वही, रिसोर्ट ब्यूना विस्ता के अलावा जयपुर के दिल्ली रोड स्थित दो अन्य होटलों को भी चिन्हित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details