मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोक चक्रधर को मिलेगा राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान 2018, गणतंत्र दिवस पर होगा कार्यक्रम - भोपाल न्यूज

देश के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक चक्रधर को जल्द ही प्रदेश सरकार के द्वारा राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान 2018 से नवाजा जाएगा. अशोक चक्रधर को ये सम्मान मुख्यमंत्री कमलनाथ गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में किया जा रहा है.

Madhya Pradesh government will honor Ashok Chakradhar
अशोक चक्रधर को सम्मानित करेगी मध्यप्रदेश सरकार

By

Published : Jan 23, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 9:56 AM IST

भोपाल । देश के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक चक्रधर को जल्द ही प्रदेश सरकार के द्वारा राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान 2018 से नवाजा जाएगा. राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान 2018 के लिए कई कवियों और साहित्यकारों में वरिष्ठ कवि और साहित्यकार अशोक चक्रधर को चुना गया है. अशोक चक्रधर को ये सम्मान मुख्यमंत्री कमलनाथ, संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ गणतंत्र दिवस के मौके पर देंगे.

वहीं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर 25 जनवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें देश के नामी-गिरामी कवि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश की आजादी से जुड़ी हुई कविताओं से श्रोताओं को रूबरू कराएंगे. इस दौरान कई कवियों के द्वारा वीर रस की कविताएं भी सुनाई जाएंगी.

बता दें कि अशोक चक्रधर को उनके हास्य आत्मक व्यंग के लिए भी जाना जाता है. वो राजनीति पर बड़े गहरे व्यंग्यात्मक प्रहार करते हैं. इसके अलावा कविता पाठ में भी वे एक बड़ा नाम है. जिन्हें देश और विदेश में भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है.अशोक चक्रधर का भोपाल से बड़ा गहरा लगाव रहा है और वे अक्सर मध्य प्रदेश में कार्यक्रमों के सिलसिले में आते रहते हैं.

संस्कृति विभाग द्वारा रविन्द्र भवन में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवि कुंवर बैचेन (गाजियाबाद), सरिता शर्मा (नई दिल्ली), अरुण जैमिनी (नई दिल्ली), आशीष अनल (लखीमपुर), सांड नरसिंहपुरी (नरसिंहपुर), सरिता कोहेनूर (वारासिवनी), अनु सपन (भोपाल), बद्र वास्ती (भोपाल) और संतोष शर्मा (विदिशा) काव्य पाठ करेंगे .

सुभाष चंद्र बोस की कहानी का मंचन
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को शहीद भवन में 'सुभाष की कहानी' नाटक का मंचन होगा. प्रशांत चटर्जी द्वारा निर्देशित ये नाटक रंग माध्यम के कलाकारों द्वारा मंचित किया जाएगा. इस नाटक के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा साथ ही देश के लिए दिए गए उनके बलिदान की कहानी को नाट्य रूपांतरण के तहत दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. इस नाटक की तैयारी हो के लिए पूरी टीम 2 महीने से जुड़ी हुई थी. इस नाटक की खास बात यह है कि इसमें ना केवल मध्यप्रदेश के कलाकार बल्कि कोलकाता के कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं.

Last Updated : Jan 23, 2020, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details