भोपाल।कोरोना टीकाकरण सत्र के दौरान प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों पर दो आशा कार्यकर्ताओं को प्रति सत्र 200 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. यह आदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी किए गए हैं. यह फैसला आशा कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने को लेकर लिया गया है.
मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स भी दिए जाएंगे
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉक्टर पंकज शुक्ला ने बताया कि यह राशि कोविड-19 के टीकाकरण सत्रों के दौरान सहयोग कर रहीं आशा कार्यकर्ता, शहरी आशा या आशा सहयोगी को प्रदान की जाएगी. आशा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए मास्क, सैनेटाइजर, हेण्ड ग्लब्ज भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं को 200 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
किसानों के खातों में 1500 करोड़ की राशि ट्रांसफर, सीएम ने की घरों में रहने की अपील
बता दें, कोरोना महामारी की मुश्किल घड़ी में भी आशा कार्यकर्ता लगातार काम कर रही हैं. दिन रात वह काम करती हैं, जिसके देखते हुए यह फैसला लिया गया है.