मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आशा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, छह महीने से नहीं मिला है वेतन - mp news

आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 6 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

आशा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Sep 16, 2019, 9:48 PM IST

भोपाल। राजधानी में सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 6 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है, जिसके चलते उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

आशा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
आशा कार्यकर्ता परवीन खान ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें हर महीने वेतन के साथ- साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाएं. वह 6 महीने से परेशान हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें केवल काम करने के लिए कहा जाता है, उन्हें न तो समय से वेतन मिलती है और न ही प्रोत्साहन राशि, जबकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.


आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक उन्हें पिछले वेतन के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि नहीं मिलती, तब तक वह काम नहीं करेंगीं. उन्होंने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं है, कि वह फील्ड पर जाकर काम कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details