भोपाल। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में 75 हजार आशा कार्यकर्ताओं ने महा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का विरोध कर दिया है. आशा कार्यकत्रियों रविवार से अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान कर दिया है. ऐसे में वैक्सीनेशन महाभियान कार्यक्रम में बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. इस संबंध में भोपाल सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि आशा-उषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे कि वह हड़ताल पर न जाएं. हालांकि उनके हड़ताल पर जाने से टीकाकरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस समय पर उनके इस बयान ने मामले को और अधिक पैचीदा बना दिया है.
सीएमएचओ के बयान ने पहुंचाई ठेस
सात सूत्रीय मांगे पूरा न होने से खफा आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल पर जाने का निर्णय कर लिया है. उनके हड़ताल पर जाने का निर्णय पर भोपाल सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर तिवारी के बयान ने इस मामले में एक नया विवाद शुरू कर दिया है. उनके बयान ने आशा कार्यकर्ताओं के मनोबल पर ठेस पहुंचाई है.
सात सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर आशा कार्यकर्ता
आशा ऊषा सहयोगनी कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ता अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा, आशा कार्यकर्ता काम पर वापस नहीं आएंगे. उन्होंने डॉ. प्रभाकर तिवारी से निवेदन किया है कि उनके वक्तव्य से आशा कार्यकर्ताओं के दिल में ठेस पहुंची है और उन्हें आशा कार्यकर्ताओं से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दो साल से कोरोना काल में बिना वेतन और बिना मानदेय के आशा कार्यकर्ता ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी कार्यों में सहयोग किया है. उनके बयान के बाद अब आंदोलन उग्र होगा. मजबूरन अब हमें हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ रहा है.
प्रदेशभर में जिला स्तर पर होगा प्रदर्शन
विभा श्रीवास्तव ने कहा कि इसके साथ ही प्रदेशभर में जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. वहीं संगठन की भोपाल जिले की अध्यक्ष कविता सैनी ने बताया कि इन दो वर्षों में आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सर्वे, दवाई बांटने का काम, कोरोना जांच कराने का काम किया. इसके अलावा प्रशासन की ओर से जो भी काम दिए गए वह पूरे किये गए. बिना मास्क व बिना सेनेटाइजर के रुमाल और दुपट्टा बांध कर आशा कार्यकर्ताओं ने इस महामारी में कार्य किया है.