मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम मंडल दावेदारों को दीपक बावरिया की दो टूक, 'मेरे आगे पीछे ना दौड़े, मेरे हाथ में कुछ नहीं'

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया के भोपाल आते ही निगम मंडल के दावेदारों की भीड़ कांग्रेस कार्यालय में लग गई है. ऐसे में दीपक बावरिया ने सभी से कह दिया है कि आप यहां आने का कष्ट ना करें, मेरे हाथ में कुछ नहीं है.

By

Published : Feb 19, 2020, 7:47 PM IST

Bavaria's advice to corporation board claimants
निगम मंडल दावेदारों को बावरिया की नसीहत

भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया इन दिनों भोपाल दौरे पर हैं. दीपक बावरिया के भोपाल आते ही निगम मंडल के दावेदारों की भीड़ कांग्रेस कार्यालय में लगने लगी है. लेकिन आज दीपक बावरिया ने सभी दावेदारों से दो टूक कह दिया है कि आप यहां आने का कष्ट ना करें, मेरे हाथ में कुछ नहीं है.

दीपक बावरिया ने दावेदारों से कहा है कि जिला कमेटी के जरिए आप अपना आवेदन भेजें जो श्रेष्ठ व्यक्ति होगा उसकी मैं सिफारिश करूंगा. करीब एक साल से निगम मंडल की नियुक्ति का इंतजार कर रहे दावेदारों को प्रदेश प्रभारी से उम्मीद थी, लेकिन दीपक बावरिया से भी उन्हें निराशा हाथ लगी है.

निगम मंडल दावेदारों को बावरिया की नसीहत

निगम मंडल के दावेदारों को लेकर प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया का कहना है किसी ने पुलिस की प्रताड़ना सही है, बीजेपी के शासन में प्रताड़ना सही है, तो स्वाभाविक है कि उनकी उम्मीद बनती है कि उनकी भी सत्ता में कहीं ना कहीं भागीदारी हो. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप मुझे आवेदन दे रहे हैं उससे कुछ नहीं होने वाला है. आप के जरिए प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आप यहां आने का कष्ट ना करें. अगर आप मुझसे बात करना चाहते हैं तो आप मुझे एसएमएस कर दें, मैं आपसे बात कर लूंगा. अगर कोई नेता फेस टू फेस बात करना चाहता है तो मैं वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात कर लूंगा. वह लोग पैसे खर्च करके यहां तक ना आएं.

दीपक बावरिया का कहना है कि मैं निगम मंडल के दावेदारों से कहना चाहता हूं कि आप अपनी बात जिला के नेताओं के सामने रखें. उनकी कमेटी से सिफारिश करेगी, तो मैं मेरी मर्यादा के अंदर श्रेष्ठ व्यक्ति को मदद करने की कोशिश करूंगा, लेकिन यहां भीड़ लगाने और मेरे पीछे दौड़ने से कुछ नहीं होगा. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जिले के नेता और अपने उम्मीदवार के जरिए अपनी बात रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details