भोपाल। प्रदेश में सियासी उठापटक लगातार जारी है. इस बीच सरकार बीजेपी पर बेंगलुरु के एक होटल में ठहरे कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगा रही है. वहीं विधायक अरविंद भदौरिया ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
विधायकों को बंधक बनाने का आरोप निराधार- विधायक अरविंद भदौरिया - MLAs stayed in Bengaluru
प्रदेश सरकार बीजेपी पर बेंगलुरु में ठहरे विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगा रही है. इस आरोप को अरविंद भदौरिया ने निराधार बताया है. उनका कहना है कि सभी विधायक कांग्रेस से नाराज होकर अपनी मर्जी से वहां हैं और वो दोस्त होने के नाते उनसे मिल रहे हैं.
अरविंद भदोरिया ने विधायकों को बंधक बनाने के आरोप पर बोले
उनका कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप निरर्थक है. बेंगलुरु में ठहरे सभी विधायक कांग्रेस सरकार से नाराज होकर अपनी मर्जी से गए हैं. वो सम्मानीय और उनके दोस्त हैं. इसलिए वो उनसे मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि मेरे घर और परिवार में पुलिस भेजी जा रही है. लेकिन मैं ना डरने वाला हूं और ना ही दबने वाला हूं. जब भी मौका आएगा पलटकर इसका जवाब दिया जाएगा.
Last Updated : Mar 16, 2020, 5:00 PM IST