भोपाल। सभी विधायक गुरुग्राम से राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचे. उसी दौरान विधायक अरविंद भदौरिया ने दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह मानसिक रुप से बीमार हैं. बता दें कि बेंगलुरु में हुए हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में अरविंद भदौरिया का नाम भी सामने आ रहा था.
अरविंद भदौरिया ने दिग्विजय सिंह पर लगाए गंभीर आरोप,- कहा मानसिक बीमार हैं दिग्विजय सिंह - Former CM Digvijay Singh
भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे विधायक अरविंद भदौरिया ने दिग्विजय सिंह पर परिजनों को परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह मानसिक रुप से बीमार हैं. पुलिस का फायदा उठाते हुए उनके परिजनों को हिरासत में लेकर मेरे बारे में पूंछताछ कर परिजनों को परेशान किया गया.
मानसिक बीमार हैं दिग्विजय सिंह
जिसके बाद दिग्विजय सिंह और अरविंद भदौरिया के बीच झड़प भी हुई थी. जिसके बाद अरविंद भदौरिया के परिजनों को राजधानी पुलिस ने अलग-अलग जगह से हिरासत में लेकर पूंछताछ की थी. उन्होंने कहा कि पुलिस का फायदा उठाकर दिग्विजय सिंह मुझे और मेरे परिजनों को परेशान कर रहे हैं.
भदौरिया ने कहा कि परिजनों के अलावा उनके नौकर को भी पुलिस स्टेशन ले गए और उनके बारे में पूछताछ की.