भोपाल। खरगोन में 2 युवाओं ने बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि, 2 करोड़ प्रति वर्ष नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार ने बेरोजगारी में वर्षों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है. देश एवं प्रदेश में असफल लॉकडाउन से बेरोजगारी बढ़ी है. यही वजह है कि, आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों को प्रदेश की जनता आने वाले उपचुनाव में कड़ा जवाब देगी.
दो युवाओं की आत्महत्या पर अरुण यादव ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा- जनता देगी जवाब - khargon sucide
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. खरगोन में युवाओं की आत्महत्या पर उन्होंने कहा है कि, असफल लॉकडाउन से बेरोजगारी बढ़ी है. यही वजह है कि, आत्महत्याओं के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.
![दो युवाओं की आत्महत्या पर अरुण यादव ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा- जनता देगी जवाब arun yadav , ex union minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8127049-673-8127049-1595412709308.jpg)
अरुण यादव, पूर्व केंद्रीयमंत्री
अरुण यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'आने वाले उपचुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. खरगोन के संजय नगर में रहने वाले कारपेंटर हेमंत कर्मा एवं बजरंग नगर में रहने वाले अकाउंटेंट पंकज भावसार ने बेरोजगारी की वजह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.