पूर्व PCC चीफ ने साधा शिवराज पर निशाना, कहा- 'मामाजी ये है आपके सपनों के शहर का हाल, शर्म भी शर्मा जाए'
मंगलवार को इंदौर में बुजुर्ग को एंबुलेंस नहीं मिलने से हुई मौत पर पूर्व पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.
स्कूटी पर मरीज को लिए घूमते रहे परिजन
भोपाल। इंदौर में एम्बुलेंस न मिलने से हुई मौत की घटना पर पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी, आप खुद जितनी तारीफ करना चाहें कर लीजिए, यह ताजा वीडियो आपके "सपनों के शहर-इंदौर"का है, जहां 3 अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद इस रोगी को एम्बुलेंस नहीं मिली, मिली तो सिर्फ़ "मौत"! शव भी स्कूटी पर...!! "शर्म भी शर्मा रही है, मामाजी"