भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मप्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने इंदौर के डॉक्टर यागेश शाह का वीडियो ट्वीट कर सीएम शिवराज पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि शिवराज बोल रहे है कि व्यवस्थाएं सुधर रही हैं जबकि अखबार और न्यूज चैनल कुछ और ही बता रही हैं. प्रदेश में झूठ और लफ्फाजी का दौर फिर से शुरू हो गया है.
प्रदेश में झूठ और लफ्फाजी का दौर शुरू: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव - सीएम शिवराज पर निशाना
मप्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए इंदौर के डॉक्टर यागेश शाह का वीडियो ट्वीट किया है. उनहोंने कहा कि प्रदेश में झूठ और लफ्फाजी का दौर फिर से शुरू हो गया है.
'प्रदेश में झूठ और लफ्फाजी का दौर शुरू'
वीडियो में डॉक्टर यागेश शाह कह रहे हैं कि वो लगातार कोरोना पेशेंट्स का इलाज करने में लगे हुए है. लेकिन खांसी जैसे लक्षण होने पर उन्होंने अपना टेस्ट करवाया है, जिसकी रिपोर्ट 4 दिन के बाद भी नहीं आई है.
डॉक्टर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि सभी डॉक्टर और उनके परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाए लेकिन जब एक डॉक्टर की रिपोर्ट आने में इतना टाइम लग रहा तो आमजन क्या करेंगे. यदि इसी तरह के हालात रहे तो डॉक्टरों के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा.