भोपाल। हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद प्रदेश में सियासी संग्राम छिड़ गया है. बीजेपी तो ठीक कांग्रेस पार्टी के नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बापू हम शर्मिंदा हैं
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने की मांग करने वाले हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया अब कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है. बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पूर्व पीसीसी चीफ व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी को हाशिय पर लिया है. अरूण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, बापू हम शर्मिंदा है. इसके साथ ही अरूण यादव ने कमलनाथ के साथ बाबूलाल चौरसिया की फोटो भी पोस्ट की है. अरूण यादव के ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री के ट्वीट से साफ है कि, वह अब खुलकर कमलनाथ के सामने खड़े हो गए हैं.