मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'गोडसे' पर गदर! अरुण यादव ने लिखा- बापू हम शर्मिंदा हैं - अरुण यादव ट्वीट

हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस की सदस्यता ली. बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Babulal Chaurasia joined Congress
बाबूलाल चौरसिया कांग्रेस ज्वाइन

By

Published : Feb 25, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 6:18 PM IST

भोपाल। हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद प्रदेश में सियासी संग्राम छिड़ गया है. बीजेपी तो ठीक कांग्रेस पार्टी के नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अरुण यादव ट्वीट

बापू हम शर्मिंदा हैं

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने की मांग करने वाले हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया अब कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है. बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पूर्व पीसीसी चीफ व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी को हाशिय पर लिया है. अरूण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, बापू हम शर्मिंदा है. इसके साथ ही अरूण यादव ने कमलनाथ के साथ बाबूलाल चौरसिया की फोटो भी पोस्ट की है. अरूण यादव के ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री के ट्वीट से साफ है कि, वह अब खुलकर कमलनाथ के सामने खड़े हो गए हैं.

'गांधी' के साथ 'गोडसे समर्थक'! घर वापसी पर छिड़ा 'संग्राम'

मुझे अंधेरे में रखकर कराई थी गोडसे की पूजा

कांग्रेस ज्वाइन करने के साथ ही बाबूलाल चौरसिया ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्हें अंधेरे में रखकर गोडसे की पूजा करवाई गई थी. उन्होनें कहा कि, वे तो जन्मजात कांग्रेसी हैं. पिछले दो तीन साल से मैं इनके इस तरह के कार्यक्रम से दूरी बनाकर चल रहा था. मेरे मन में हिन्दू महासभा की विचारधारा समाहित नहीं हो सकी. इधर ग्वालियर से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने भी बाबूलाल चौरसिया को बधाई दी है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details