मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अरुण यादव की पीएम और सीएम से गुहार, किसानों और मजदूरों की मदद की अपील - लॉकडाउन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने प्रदेशवासियों और किसानों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से लॉकडाउन के समय किसानों और पलायन कर रहे मजदूरों की मदद करने की गुहार भी लगाई.

Arun Yadav appeals to PM and CM
अरुण यादव की पीएम और सीएम से अपील

By

Published : Apr 2, 2020, 11:46 PM IST

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने प्रदेशवासियों और किसानों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन के समय फसल कटाई में किसानों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. वहीं उन्होंने पलायन कर रहे मजदूरों को सरकार से मदद की मांग करते हुए मनरेगा योजना के तहत विशेष प्रबंधन करने की बात कही है.

रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि हम सब कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. आज हमारा प्रदेश और पूरा देश बेहाल है. मैं विशेष रूप से किसान भाइयों से आग्रह करना चाहता हूं कि मुझे पता है कि आज गेहूं की कटाई सर पर आ चुकी है. तमाम फसल खेत में खड़ी हैं और हमें उसे घर ले जाने के लिए बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश से हार्वेस्टर हमारे प्रदेश में नहीं आ पा रहे हैं. मैंने मुख्यमंत्री को विशेष रूप से जिसमें कहा है कि गेहूं के लिए विशेष प्रबंधन सरकार को करना चाहिए. जो गेहूं और चने की फसल काटकर घर पहुंच गई है, उसे बेचने की व्यवस्था करना चाहिए. साथ ही साथ बड़ी तादाद में अन्य प्रदेशों और देश के विभिन्न प्रदेशों से हमारे मजदूर भाइयों ने पलायन किया है, वह अपने घरों की ओर जा रहे हैं.

अरुण यादव ने कहा कि बेरोजगारी विशेष कर हमारे मजदूरों के लिए आगामी समय में अहम मुद्दा होगा. मैंने प्रदेश की सरकार और हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है कि मनरेगा के हमारे मजदूर भाइयों के लिए विशेष मजदूरी का प्रावधान करें. मैं समझ रहा हूं कि हम सब संकट की घड़ी में हैं. मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि आप सुरक्षित रहें, घर में रहें और स्वस्थ रहें और परिवार की देखभाल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details