भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के पहले सूबे की सियासत में काफी उबाल चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो कांग्रेस से बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया का वायरल हुआ है. वीडियो में सिंधिया को गद्दार बताया गया है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर जब पूर्व सांसद अरुण यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि वीडियो में सिंधिया को गद्दार बताया जा रहा है तो उसमें गलत क्या है. आप इतिहास उठाकर देख लीजिए कि उनका इतिहास क्या है. सिंधिया परिवार का इतिहास ही ऐसा रहा है. वहीं पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो किया है, वह गलत है. आप ग्वालियर का इतिहास देख लें, उसमें भी आपको यहीं पढ़ने को मिलेगा.