एलएन फाउंडेशन फॉर अमेरिका ने कराया कार्यक्रम,लोगों को निशुल्क लगाए गए कृत्रिम हाथ - ln foundetion for america
भोपाल के रोटरी क्लब में एलएन फाउंडेशन फॉर अमेरिका की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हादसों में हाथ गवाने वाले लोगों को नि:शुल्क कृतिम हाथ लगाए गए.
![एलएन फाउंडेशन फॉर अमेरिका ने कराया कार्यक्रम,लोगों को निशुल्क लगाए गए कृत्रिम हाथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4039067-thumbnail-3x2-img.jpg)
दसों में हाथ गवाने वाले लोगों को नि:शुल्क कृतिम हाथ लगाए गए
भोपाल। राजधानी के रोटरी क्लब में हाथ गंवा चुके लोगों को कृत्रिम हाथ लगाए गए. यह कार्यक्रम एलएन फाउंडेशन फॉर अमेरिका द्वारा आयोजित किया गया. अमेरिका की यह संस्था अब तक 60 हजार लोगों को नि:शुल्क कृत्रिम हाथ लगाकर एक नई जिंदगी दे चुकी है.
दसों में हाथ गवाने वाले लोगों को नि:शुल्क कृतिम हाथ लगाए गए
Last Updated : Aug 4, 2019, 11:55 PM IST