मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM House पर महिला कांग्रेस का हंगामा, shivraj को चूड़ियां भेंट करने की कोशिश, पुलिस ने किया अरेस्ट - Arrived at CM House

धार महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विजेता त्रिवेदी मुख्यमंत्री आवास पहुंची और उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

arrested woman leader in Bhopal
महिला कांग्रेस का हंगामा

By

Published : May 25, 2021, 12:51 PM IST

Updated : May 25, 2021, 4:24 PM IST

भोपालपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर FIR होने से गुस्साए कांग्रेसी अब पूरे प्रदेश में जगह-जगह धरना और प्रदर्शन के साथ विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को धार जिले की महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेता त्रिवेदी सीएम हाउस पहुंची और मुख्यमंत्री को चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भी इसको लेकर फौरन ही ट्वीट किया और मामा से पूछा कि आपके राज में भांजियों के यही हाल हैं.

महिला कांग्रेस का हंगामा
  • CM शिवराज को चूड़ियां भेंट करने की कोशिश

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हुई FIR के बाद कांग्रेसी अब तिलमिला गए हैं और इसे लेकर एक ओर जहां वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानकी शिकायत क्राइम ब्रांच भोपाल में कर रहे हैं, तो वहीं अब पूरे प्रदेश में इसे लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मंगलवार को धार जिले की जिला अध्यक्ष विजेता त्रिवेदी सीएम हाउस पहुंची और मुख्यमंत्री को चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की. विजेता सीएम हाउस के अंदर जा पाती, उसके पहले ही बाहर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस नेत्री की महिला पुलिस कर्मचारियों से बहस भी हो गई.

SDM के जूते देख क्यों भड़के कांग्रेस विधायक, फिर क्या हुआ..देखिए

  • विफल रही है सरकार-महिला नेत्री

कांग्रेस नेत्री का कहना था कि वह सिर्फ मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें चूड़ियां देने जा रही है क्योंकि प्रदेश में जिस तरह से अत्याचार और सरकार कोरोना महामारी को लेकर विफल रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए. लेकिन इसके पहले ही सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया.

  • सीएम से मिलने से पहले ही महिला गिरफ्तार

कांग्रेस नेत्री विजेता त्रिवेदी इस दौरान यही कहती नहीं कि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने दिया जाए. जबकि उनकी गिरफ्तारी और ना मिलने देने को लेकर महिला नेत्री का कहना था कि एक और कोरोना को लेकर दूरियां बनाई जाती हैं. वहीं उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आसपास पुलिसकर्मी आ गए हैं. उनसे बहस के दौरान भी वह यहीं चिल्लाती रही, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और सीएम हाउस पर प्रदर्शन करने को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें, शिवराज कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, डॉक्टरों की कमी से नहीं जूझेगा MP

Last Updated : May 25, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details