मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रूप से बेच रहा था मादक पदार्थ, पुलिस ने किया गिरफ्तार - illegally selling tobacco product

प्रदेश की राजधानी में अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले एक युवक पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी से 10 हजार रूपए का मादक पदार्थ भी बरामद किया है.

Arrested for illegally selling tobacco product in bhopal
अवैध रूप से बेच रहा था मादक पदार्थ

By

Published : May 12, 2020, 10:19 PM IST

भोपाल।राजधानी की शाहजहांबाद थाना पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 हजार रूपए का मादक पदार्थ भी बरामद किया है. जिसमें गुटका, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और पान मसाला शामिल है. आरोपी शाकिर बिना अनुमति के शाहजहांनाबाद इलाके में मादक पदार्थ बेच रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध रूप से बेच रहा था मादक पदार्थ

दरअसल कोरोना वायरस को लेकर बीते करीब 50 दिनों से पूरा बाजार बंद है. जिसके चलते पूरे देश में हर तरह की दुकानें बंद हैं. इसी के तहत भोपल कलेक्टर के आदेश पर राजधानी में भी दुकानें बंद कर दी गई हैं. वहीं भोपल हॉटस्पॉट जोन होने के चलते यहां और भी सख्ती बरती जा रही है. जिसके चलते शराब दुकानें भी बंद हैं, जबकि अन्य कई जगहों पर शराब की दुकानें खोल दी गई हैं. वहीं शाहजहांनाबाद पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शाकिर बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details