भोपाल। कोरोना संकट और भीषण गर्मी को देखते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने गायों और पशु-पक्षियों के लिए जल कुंड की व्यवस्था की है. ये जल कुंड शहर में जगह-जगह रखे जा रहे हैं. जिससे गर्मी के दिनों में गाय और अन्य पशु-पक्षी अपनी प्यास बुझा सके. साथ ही इन जल कुंड के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए गए है, जो समय-समय पर कुंड में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करेंगे.
कोरोना संक्रमण के चलते जहां गरीबों और असाहय लोगों के लिए संस्थाएं और समाजसेवी आगे आ रहे हैं. वहीं पशु-पक्षियों और जानवरों के लिए भी बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जल कुंड की व्यवस्था की है. इन जल-कंडों को गौ शालाओं में रखवाया गया है.