केंद्र सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का करे इंतजाम- मंत्री पीसी शर्मा - जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
राजधानी में बाढ़ राहत के लिए पीसी शर्मा ने बीजेपी पर हमला किया है, उन्होंने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए जल्द से जल्द दो हजार करोड़ रुपये की राशि का इंतजाम करें.
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश के कई जिलों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह जनता को बरगलाना छोड़ दें और अगर उन्हें कुछ करना ही है तो बाढ़ राहत के लिए राशि का इंतजाम करें.