मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचे, सेना की कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे, रक्षा मंत्री राजनाथ भी रहेंगे मौजूद - Defence Minister Rajnath Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंच गए हैं. वे यहां तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे. यह कांफ्रेंस भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में हो रही है. इसमें टॉप आर्मी ऑफिशियल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हिस्सा लेंगे.

Combined Commanders Conference
कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस

By

Published : Mar 30, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 9:50 AM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे के लिए शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे भोपाल पहुंचे. प्रधानमंत्री यहां तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे. यह कांफ्रेंस भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में चल रही है. इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गए थे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे. यहां वे मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी. मोदी देश को 11वीं और मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. वे भोपाल में पौने 7 घंटे रहेंगे

सेना में गुलामी के प्रतीकों को हटाने का फैसला हो सकता है:पहली बार दिल्ली से बाहर भोपाल में हो रही तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस गुरुवार से राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में शुरू हुई थी. इसमें सीडीएस जनरल अनिल चौहान के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख, चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, 6 एयर कमांडर और 3 नेवल कमांड के चीफ हिस्सा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रधानमंत्री की मौजूदगी में इस कांफ्रेंस में सेना में गुलामी के प्रतीकों को हटाने का फैसला लिया जा सकता है.

ये खबरें भी जरूर पढे़ं

अग्निवीर योजना को रिस्पांस पर चर्चा:कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में शनिवार को अग्निवीर योजना को मिले रिस्पांस और इसको लेकर सेना की अगली योजना पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा तीनों सेनाओं की ज्वाइंट कमांड के स्ट्रक्चर को लेकर फैसला किया जा सकता है. कांफ्रेंस में पीएम मोदी रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी नवाचारों को भी देखेंगे.

Last Updated : Apr 1, 2023, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details