मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की जनता के लिए जल्द खुलेंगे आर्मी अस्पतालों के द्वार- सीएम - आर्मी अस्पताल में आम लोग

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जल्द ही आर्मी अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खुल सकते हैं. इसे लेकर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाध सिंह से चर्चा की है.

Army hospitals will open doors for MP people
एमपी के लोगों के लिए खुलेंगे आर्मी अस्पतालों के दरवाजे

By

Published : Apr 19, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 12:52 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सरकार कोशिश में जुटी है. प्रदेश में लगातार हॉस्पिटल बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है ऐसे में अब मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों को जल्द आर्मी अस्पतालों में इलाज मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की रोकथाम के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर चर्चा की है. रक्षा मंत्री ने सीएम को आश्वासन दिया है कि मध्य प्रदेश में स्थित आर्मी अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान मध्य प्रदेश की जनता के लिए खोली जाएंगी.

आर्मी के आला अधिकारी से सीएम करेंगे चर्चामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्रदेश में कोरोना के हालातों को लेकर जानकारी दी. सीएम ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर सरकार लगातार ऑक्सीजन की डिमांड पूरी करने में जुटी है. साथ ही सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. संक्रमण बढ़ने के खतरे को देखते हुए सीएम ने रक्षा मंत्री से आर्मी अस्पतालों को आम लोगों के लिए खोलने की अपील की थी. सीएम की अपील पर रक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगर जरूरत होगी तो मध्य प्रदेश के आर्मी अस्पतालों को आम लोगों के लिए खोला जाएगा. साथ ही इस संबंध में आर्मी के अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर चर्चा भी करेंगे.
एमपी के लोगों के लिए खुलेंगे आर्मी अस्पतालों के दरवाजे

प्रदेश के पास डिमांड से ज्यादा ऑक्सीजन, 37 जिलों में लगेंगे प्लांट: शिवराज
पीएम ने दिया आश्वासन एमपी को केन्द्र का पूरा सहयोग
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भरोसा दिलाया है कि मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी. केंद्र सरकार संकट की घड़ी में मध्य प्रदेश की सरकार और जनता के साथ खड़ी है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details