मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाश: सरेआम कट्टे के जोर पर महिला को किया अगवा करने का प्रयास, हुए नाकाम तो दे गए धमकी - महिला के साथ मारपीट

ग्वालियर में बदमाशों ने बीच बाजार महिला के साथ पहले तो मारपीट की फिर उसे अगवा करने की कोशिश भी की. महिला ने शोर मचाकर खुद को उनके चंगुल से बचाया. हालांकि जाते-जाते वो महिला को जान से मारने की धमकी भी दे गए.

Armed goons attacked woman
बेखौफ बदमाश

By

Published : Jun 29, 2021, 11:40 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 12:20 PM IST

ग्वालियर। बेखौफ बदमाशों ने सरेआम एक महिला को कट्टा दिखाकर अगवा करने की कोशिश की लेकिन उसके शोर मचाने पर वो मौके से फरार हो गए. घटना सिटी सेंटर आरोग्यधाम के पास की है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला के मुताबिक 3 बदमाशों ने पहले तो महिला से सरेआम मारपीट की फिर कट्टे के दम पर उसे कार में जबरन बिठाने की कोशिश भी की. उसके शोर मचाने पर लोग इकट्ठे हुए और आरोपियों को वहां से भागना पड़ा.

पुलिस के सामने दबंगों ने युवती को पीटा, मामला दर्ज, Video Viral

महिला ने लगाया Eve Teasing का आरोप

महिला के मुताबिक मामला eve teasing का है. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में दर्ज कराया है कि उसे कुछ दिनों से बंटी लोधी नामक मनचला फोन कर परेशान कर रहा था. जब वह सोमवार 12 बजे के करीब बाजार जा रही थी और आरोग्यधाम अस्पताल के पास पहुंची तो बंटी लोधी अपने दो साथियों के साथ आया. उसने युवती का रास्ता रोक कर उस पर कट्टा अड़ा कर मारपीट की. इतना ही नहीं हौसले इतने बुलंद थे कि सरेआम वो महिला को कार में धकेलने लगे. महिला ने बदमाशों की नीयत भांपते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे लोग जुटने लगे. लोगों को इकट्ठा होता देख आरोपी भाग तो गए लेकिन जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए.

पुलिस ने कहा कुछ और...

महिला की शिकायत से लग रहा है कि पूरा मामला छेड़छाड़ का है वहीं पुलिस इस दलील से इतर ही कुछ कह रही है. उसके मुताबिक पूरा मामला पैसे के लेन-देन का है. फिलहाल उन्होंने शिकायत के मुताबिक मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details