भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं गिरफ्तारी के तुरंत बाद विधायक को जमानत भी दे दी गई है. तलैया थाना क्षेत्र स्थित इकबाल मैदान में 2 दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर विधायक आरिफ मसूद सहित 2 हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी.
भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और उनके 50 समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है. दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भीड़ जुटाने के खिलाफ विधायक पर मामला दर्ज किया गया था.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने मोहम्मद पैगंबर का कार्टून बनाया और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. जिसके चलते दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है. मुस्लिम समाज राष्ट्रपति से माफी मांगने की अपील कर रहा है. मुस्लिम समुदाय के रहनुमाओं का कहना है कि जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे तब तक इसी तरह के आंदोलन विश्व भर में जारी रहेंगे. वहीं भारत में भी इस तरह के आंदोलन जगह-जगह किए जाएंगे.
कौन हैं आरिफ मसूद
2018 के विधानसभा चुनाव में भोपाल मध्य से विधायक चुने गए आरिफ मसूद मुसलमानों से संबंधित मुद्दों पर पहले से भी मुखर होकर बोलते रहे हैं. मॉब लिंचिंग से लेकर राम मंदिर और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर उनके बयान अक्सर चर्चा में रहे हैं. विधायक चुने जाने के थोड़े दिनों बाद ही उनके एक बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया था. उन्होंने कह दिया था कि मैं देश से प्यार करता हूं, लेकिन वंदे मातरम नहीं गाऊंगा. इसके खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे और कांग्रेस पार्टी से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
दबंग छवि के हैं आरिफ मसूद
दबंग छवि के लिए मशहूर मसूद ने ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ पूरे भोपाल में प्रदर्शन आयोजित किए थे. मॉब लिंचिंग के खिलाफ भी अपने समर्थकों के साथ वे सड़कों पर उतरे थे साल 2001 में गदर- एक प्रेम कथा फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ भोपाल के लिली टॉकीज में भी कार्यकर्ताओं के साथ इनपर तोड़फोड़ का आरोप है. इसका नेतृत्व भी मसूद ने ही किया था. उस समय मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे दिग्विजय सिंह ने इसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. कुछ समय समाजवादी पार्टी में रहने के बाद वे फिर से कांग्रेस में लौट आए और 2010 में पार्टी के अल्पसंख्क मोर्चा के संयोजक बने.
सीएम ने किया था ट्वीट
इकबाल मैदान में बिना अनुमति के भीड़ इकठ्ठी करने को लेकर सीएम शिवराज ने भी इस मामले में ट्वीट किया था. सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही थी. वहीं पुलिस भी इस मामले में गंभीर हो गई और एफआईआर में आपदा प्रबंधन और एपिडेमिक आईपीसी की धाराएं बढ़ाई. विधायक आरिफ मसूद सहित उनके 50 समर्थकों को गिरफ्तार किया. लेकिन अपराध जमानती होने के कारण उन्हें जमानत दे दी गई.
बचे हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस
बता दें कि मामले में 2000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सिर्फ मध्य विधायक आरिफ मसूद का नाम लिखा गया था. जो नामजद था, बाकी सब अज्ञात थे. वही बचे हुए अज्ञात लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.
भड़काऊ मैसेज करने वाले युवक पर दर्ज हुई FIR