भोपाल।राजधानी में बना आर्च ब्रिज अब लोगों के लिए सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है. 26 जनवरी 2021 को आर्च ब्रिज का शुभारंभ किया गया था, लेकिन इसके बने 2 महीनों के भीतर ही लोग इसका इस्तेमाल आत्महत्या करने के लिए कर रहे हैं. आर्च ब्रिज से सुसाइड करने का मामला शुक्रवार सामने आया है, जब एक युवक ने दिनदहाड़े ब्रिज से छलांग लगा दी. हालांकि युवक को गोताखोरों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया है.
आर्च ब्रिज से सुसाइट की कोशिश का पहला मामला
राजधानी में हाल में बने इस आर्च ब्रिज से सुसाइड करने का यह पहला मामला है. आर्च ब्रिज से छलांग लगाने वाले इस युवक की पहचान विकास वमने के नाम पर हुई है, युवक ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास छलांग लगाई थी.