मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध वसूली से वाहन चालक परेशान, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग - जॉइंट एक्शन कमेटी

प्रदेश से वाहनों के बाहर जाने के लिए बनाई गई जांच चौकियों में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने कार्रवाई की मांग की है.

arbitrary of toll workers
अवैध वसूली के खिलाफ धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 16, 2019, 6:40 PM IST

भोपाल। प्रदेश से वाहनों के बाहर जाने के लिए 40 जांच चौकियां बनाई गई हैं ताकि यहां से प्रदेश में होने वाली आवाजाही का रिकॉर्ड रखा जा सकें. इन्ही जांच चौकियों पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जहां ड्यटी पर तैनात अधिकारी- कर्मचारी चालकों से वाहन पास कराने के नाम पर वसूली कर रहे हैं.

अवैध वसूली के खिलाफ धरना प्रदर्शन
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश की जो 40 जांच चौकियां है वहां पर ड्राइवरों से अवैध वसूली की जाती है. उनके पास मान्य दस्तावेज होने के बावजूद भी वहां पर बैठे अधिकारी- कर्मचारियों के गुंडे डरा-धमकाकर वसूली करते हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने में 1200 करोड़ रुपए तक की अवैध वसूली होती है. ज्वाइंट एक्शन कमेटी का कहना है कि इस मामले की जानकारी कई बार परिवहन मंत्री समेत प्रशासन को भी दी गई लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. उनका कहना है कि इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो सभी चेक पोस्ट पर धरना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details