महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर ईटीवी भारत बापू के पसंदीदा भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे) लॉन्च किया है. इस भजन के माध्यम से देश भर में एकता का संदेश देने की कोशिश की गई है. भजन को देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने आवाज दी है. जिसकी मध्य प्रदेश में खूब सराहना हो रही है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर ईटीवी भारत की पहल की सराहना की है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने ट्वीट कर ईटीवी भारत की पहल की सराहना की है.
बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर ईटीवी भारत की पहल की सराहना की है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर ईटीवी भारत की पहल की सराहना की है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर ईटीवी भारत की पहल की सराहना की है.
इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने ट्वीट कर ईटीवी भारत की पहल की सराहना की है.